अनियंत्रित वाहन के चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
परिजनों में मचा कोहराम,रो रोकर बुरा हाल।
गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बकठोरवा चौराहे के समीप गोंडा बलरामपुर मार्ग पर अनियंत्रित वाहन के चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक धनोहरी गांव निवासी मुस्ताक बृहस्पतिवार की देर रात गोंडा से वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में बकठोरवा बाजार के समीप बलरामपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी।
जिससे बाइक सवार मुस्ताक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते,चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज ने बताया कि मृतक के भतीजे अफसर अली की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।