बहराइच।। जनपद बहराइच अन्तर्गत तहसील क्षेत्र मोतीपुर के ग्राम पंचायत चहलवा मंगलपुरवा निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र दिनेश सिंह शौच करने नहर के किनारे गया हुआ था। तभी चमन चौराहे के समीप बने साईफन के पास अचानक अजगर ने हमला कर दिया।जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।जैसे तैसे किसी तरह से जान बचाकर घर पहुंचा तथा परिजनों को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दिया।फौरन परिजनों ने 108 एम्बुलेंस के जरिये घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली ले गये, जहाँ उपस्थित चिकित्सक ने दिनेश का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों की माने तो घटना वाली जगह पर मगरमच्छ एवं अजगर काफी संख्या में पाये जाते है।जोकि आये दिन मनुष्य एवं जानवरों पर हमला कर जख्मी कर दिया करते है।