इटियाथोक, गोण्डा। सोमवार को इटियाथोक कस्बे में संचालित चंद्रभान शुक्ल पब्लिक इंटर कॉलेज में वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल की रोली शुक्ला, सलोनी मौर्या, सत्यम मिश्रा, नेक्समा खान, उत्कर्ष मिश्रा व इंटरमीडिएट के कार्तिकेय त्रिपाठी ज्ञान प्रकाश पांडे व अमर यादव को शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा सभी मेधावियों को टीका लगाकर व माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कराया गया। कालेज के प्रबंधक मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है तथा सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षिका श्रीमती के. शुक्ला शिक्षक, विकास तिवारी, अखिलेश शुक्ला, राजेश तिवारी, नीता द्विवेदी, रागिनी गुप्ता, सहमा उपाध्याय, चंदा तिवारी, रूबी शुक्ला व प्रहलाद तिवारी उपस्थित रहे।