back to top
Friday, January 17, 2025
spot_img

विद्युत विभाग की लापरवाही से मासूम बच्चे की गई जान

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मीनापुर में विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की जिन्दगी तबाह हो गई,वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने विद्युत विभाग के साथ ही कोतवाली में भी तहरीर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम मीनापुर से जुड़ी है। जहां एक बच्चे की विद्युत करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यहां के निवासी दिनेश कुमार का पुत्र हरेंद्र कुमार अपने पहले घर से दूसरे घर पर जा रहा था,अभी वह सुकई के घर के पास पहुंचा था जहां दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगा और वह यहां स्थापित विद्युत पोल के पास खेलते खेलते पहुंच गया।पोल के पास लगे स्टे तार में विद्युत करेंट प्रवाहित हो रहा था। जिसकी चपेट में आकर हरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित दिनेश कुमार ने उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग के साथ ही कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें विद्युत विभाग के कर्मियों के उदासीनता की वजह से घटना घटित होने की बात कही गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत लाइन मैन से कई बार की गई थी लेकिन पोल से लगे स्टे में हो रहे विद्युत प्रवाह को ठीक नहीं कराया गया,जिसका खामियाजा बच्चे को जान देकर भुगतना पड़ा। इस संबंध में एक्सईएन प्रसून त्यागी ने बताया कि जांच कराई जा रही है,परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा। वहीं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच करके न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles