गोंडा लखनऊ हाइवे पर भारी मात्रा में अवैध अतिक्रमण के चलते आये दिन हो रहे हादसे।
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा लखनऊ हाइवे पर अवैध अतिक्रमण के चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं और प्रशासन के जानबूझकर आंखें मूंदे रहने से निर्दोष लोगों को हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इसी क्रम में रविवार की सुबह एम्बुलेंस और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक दंपत्ति का जीवन खतरे में पड़ गया और सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया गया,जिसे डाक्टर ने नाजुक हालत में बेहतर इलाज हेतु गोण्डा रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करनैलगंज – लखनऊ हाइवे स्थित पिपरी के श्रीराम आटो मोबाइल्स ( पेट्रोल पंप) के पास एंबुलेंस और बाइक सवार आपस में टकरा गए जहाँ दुर्घटना में बाइक पर बैठी 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके पति रमाकांत तिवारी निवासी सर्वांगपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया,लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टर ने गोण्डा रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रमाकांत तिवारी अपनी पत्नी के साथ कटराघाट स्थित सरयू तट पर पूजा अर्चना हेतु जा रहे थे,तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि गोंडा लखनऊ हाइवे पर अवैध अतिक्रमण के चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं। इसके संबंध में लगातार शिकायतों और खबर प्रकाशन के बाद भी कर्नलगंज से लेकर जरवलरोड तक हाइवे के किनारे गिट्टी मौरंग के ट्रक खड़े होते हैं। जिम्मेदार जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं जिससे यहाँ चन्द पैसों के खातिर हाइवे पर मौरंग,बालू और गिट्टी की मण्डी लगती है जिसकी जांच कर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए तभी सड़क हादसे रुक सकेंगे।