सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर।
कौड़िया, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत आर्यनगर- कर्नलगंज मार्ग स्थित उमरा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग स्थित उमरा पेट्रोल पंप के पास की है। कोतवाली इटियाथोक अन्तर्गत ग्राम कुरासी निवासी रिंकू 24 वर्ष बाइक पर सवार होकर रामापुर जा रहा था। वह उमरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि किसी वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।