उपजिलाधिकारी ने जांच करके विधिक कार्यवाही करने हेतु तहसीलदार को दिये निर्देश।
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा कादीपुर के प्रधान ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि में लगे पंद्रह वर्ष पुराने नीम के हरे पेंड़ को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा चोरी से काटकर बेंच लेने की शिकायत करके मौके की जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए क्षतिपूर्ति की वसूली कराने की मांग की है।
जयप्रकाश सिंह ग्राम प्रधान कादीपुर ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा है कि उनके ग्राम सभा कादीपुर में गाटा सं० 116 जो ग्राम समाज की भूमि है। जिसमें एक पेंड़ लगभग पंद्रह वर्ष पुराना नीम का हरा वृक्ष लगा था। जिसे रूपेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी कादीपुर (रग्घा पुरवा) ने चोरी से काटकर बेंच लिया है। जिससे ग्राम सभा की काफी क्षति हुई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मौके की जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए क्षतिपूर्ति की वसूली कराने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामले में तहसीलदार को जांच करके ग्राम सभा की भूमि में लगा पेंड़ यदि काटा गया हो तो विधिक कार्यवाही करने को कहा गया है।