परसपुर, गोण्डा। सुरेश सिंह निवासी पाण्डेय चौरा कर्नलगंज ने थानाध्यक्ष परसपुर की शिकायत पुलिस महानिदेशक से की है। सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बलमत्थर निवासी तिलकधारी सिंह से उनके जमीन का विवाद चल रहा है,जिसकी पैमाइश के लिए 24 दिसंबर 2022 को थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर हल्का लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी द्वारा पैमाइश कराकर निशान लगवा दिया गया,लेकिन जब खेत की जुताई करने गया तो विपक्षी वहां पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए पैमाइश के बाद लगाए गए पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया और हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जब इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक को भेजी तो उन्होंने शिकायत के निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष परसपुर को आदेश दिया,लेकिन थानाध्यक्ष ने बिना किसी जांच और कार्रवाई के ही हेड कांस्टेबल राघवेंद्र शाही की आख्या के आधार पर शिकायत को निस्तारित करते हुए लिखा कि राजस्व टीम के साथ पैमाइश कराकर सरहद कायम कर दी गई है। अब कोई विवाद नहीं है, जो पूरी तरह से झूठी और गुमराह करने वाली है। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में 6 बिंदुओं की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।