इटियाथोक, गोण्डा। घर से साइकिल लेकर बाजार के लिए निकला 80 वर्षीय बुजुर्ग अचानक लापता हो गया। स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। बुजुर्ग को लापता हुए 13 दिन गुजर गए लेकिन पुलिस अभी तक गुमशुदा बुजुर्ग की तलाश नहीं कर पाई है। जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के मजरा तिवारी पुरवा गांव निवासी अनु शुक्ला ने दी गई तहरीर में कहा कि बीते 4 जून को नाना रामतेज तिवारी पुत्र श्री राम दोपहर एक बजे के करीब घर से साइकिल लेकर कहीं चले गए।देर रात तक वापस न लौटने पर आसपास के गांव व नात रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की गई। काफी तलाश के बाद पता ना चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।