ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह पाया गया काबू
कर्नलगंज,गोण्डा। भीषण गर्मी के दिनों में अक्सर अग्निकांड की घटनाएं घटित हो रही है,जिसमें लोगों की गृहस्थी जलकर राख होने के साथ ही भारी क्षति हो रही है। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्दी गोंडा के पाठक पुरवा में बुधवार को रामशंकर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने राम शंकर के पड़ोसी जयकला,लक्ष्मी व मीरा के भी घर को अपने आगोश में लिया। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के सालपुर धौताल के पडै़निया गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इसमें पांच घर जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया जहाँ देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को दी। उसके बाद गांव वाले आग को बुझाने में जुट गए। तब तक गांव में पांच घर जलकर राख हो चुके थे। यहाँ सूचना देने के बावजूद देर में पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने भी बची आग को बुझाया। इस दुर्घटना में गांव के रहने वाले सुधाकर,पारसनाथ,केदारनाथ,
मिथिलेश कुमार, ताराचंद्र का घर जल गया। केदारनाथ ने बताया कि उनके घर में रखा गेहूं,चावल, नगदी व कीमती जेवर भी जलकर राख हो गये। उन्होंने यह भी बताया कि पांचों घर में लगी आग से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में जानकारी करने के लिए एसडीएम से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने से संपर्क नहीं हो सका।