Thursday, December 12, 2024
spot_img

एक ही भूमि का डबल बैनामा व धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

कर्नलगंज, गोण्डा। जिले के भूमि घोटाले व फर्जीवाड़े की आंच अब तहसील कर्नलगंज में भी पहुँच गई है और यहाँ भी तहसील कर्मियों व जालसाज़ों की सांठगांठ से जमीनों के फर्जी तरीके से बैनामे के कारनामे उजागर हो रहे हैं। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र की निवासिनी एक महिला ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर एक ही जमीन का फर्जी तरीके से डबल बैनामा व धोखाधड़ी,जालसाजी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में नामजद आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली कर्नलगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

दर्ज एफआईआर के मुताबिक परमीना वारसी पत्नी अजमेर अली निवासिनी ग्राम बरांव थाना कटरा बाजार गोण्डा ने कहा है कि विपक्षीगण सुरेश कुमार उर्फ सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामचंदर, मीरा पत्नी सुरेश कुमार उर्फ सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार शुक्ल पुत्र फूलचंद्र समस्त निवासीगण ग्राम खेमपुर, रामेश्वर प्रसाद अवस्थी पुत्र राधिका प्रसाद निवासी हरसिंहपुर थाना कटरा बाजार, राधामोहन श्रीवास्तव एडवोकेट लेखक तहसील कर्नलगंज जनपद गोण्डा जो कि चालबाज़, बेईमान, फ्राड किस्म के व्यक्ति हैं। जो प्रार्थिनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए कूटरचित दस्तावेज दिनांक 26.11.2013 को तैयार करके विपक्षी सं०-2 ने करा लिया। जबकि विपक्षी सं० 1 ने दिनांक 18.11.2013 को प्रार्थिनी के हक में गाटा सं० 70 बी में से 24 डिस्मिल का बैनामा प्रार्थिनी के हक में कर दिया था। प्रार्थिनी को जमीन ना देने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से उक्त गाटा के संपूर्ण अंश विपक्षी सं० 1 ने विपक्षी सं० 2 के हक में रजिस्टर्ड बैनामा कर दिया। अब जब प्रार्थिनी विपक्षी सं० 1 से बार बार कहती है कि अपना बैनामा मंसूख करा लो परंतु विपक्षीगणों पर कोई असर नहीं होता है और न ही प्रार्थिनी को उक्त गाटा सं० की भूमि ही दिया जा रहा है। प्रार्थिनी काफी हैरान परेशान है और जमीन ना मिलने से अपूर्णीय क्षति हो रही है।जिसको किसी भी संशाधन द्वारा पूरा नहीं किया जा सकेगा। विपक्षीगण के द्वारा प्रार्थिनी के साथ सोंच समझकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फ्राड किया गया है। जिस पर कानूनी कार्यवाही किया जाना न्यायहित में आवश्यक है। पीड़ित महिला ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर संपूर्ण प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की। मामले में डीआईजी द्वारा एसपी को जांच कराकर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश पर नामजद आरोपियों सुरेश कुमार उर्फ सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामचंदर,मीरा पत्नी सुरेश कुमार उर्फ सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार शुक्ल पुत्र फूलचंद्र समस्त निवासीगण ग्राम खेमपुर, रामेश्वर प्रसाद अवस्थी पुत्र राधिका प्रसाद निवासी हरसिंहपुर थाना कटरा बाजार, राधामोहन श्रीवास्तव एडवोकेट लेखक तहसील कर्नलगंज के विरुद्ध धोखाधड़ी,जालसाजी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में कोतवाली कर्नलगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles