back to top
Thursday, February 13, 2025
spot_img

बलरामपुर चीनी मिल में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

डॉ अरशद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर चीनी मिल में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

दिनांक 09 जुलाई, 2023

बलटामपुर चीनी मिल्स लि० में चीनी मिल, लायन्स क्लब तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक-श्री निष्काम गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीताली गुप्ता द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर बोलते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक- श्री निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल द्वारा अपने कर्मचारियों के स्वास्थ की परवाह करते हुए उपरोक्त कैम्प का आयोजन किया गया एवं आगे भी इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ की परवाह करते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिये। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है अपितु रक्तदान करके हम अपने साथ-साथ अन्य लोगों का जीवन भी बचा सकते हैं इसीलिये कहा गया है कि “रक्तदान महादान” । उन्होंने यह भी बताया कि एक व्यक्ति रक्तदान करके चार लोगों का जीवन बचा सकता है । एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से हमें जो खुशी मिलती है वह अभिव्यक्ति से परे है।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और रक्तदान करके हम अनेकों लोगों के जीवन को बचाने में सहायक होते हैं। रक्तदान से बड़ा सेवा का कार्य कोई नहीं हो सकता तथा रक्तदान करने से हमारे शरीर पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने 27वी बार रक्तदान किया एवं बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी इत्यादि नहीं होती है। उन्होंने यह भी बताया कि हमें अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहना चाहिये जिसके लिये हमें समय-समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण अवश्य ही कराना चाहिये। इस हेतु ही उपरोक्त शिविर का आयोजन किया गया है।

रक्तदान शिविट में श्री निष्काम गुप्ता, श्रीमती मीताली गुप्ता, श्री राजीव अग्रवाल, श्री दिनेश सिंह चौहान, श्री अमित कुमार, अचिन वर्मा, श्री सन्तोष राय, श्री एम.के. अग्रवाल, श्री बी.एन. ठाकुर, श्री प्रदुमन सिंह, श्री संजय शुक्ला, श्री विनीत सिंह, सुनील चौपटी, श्री प्रदीप सिंह बिष्ट, श्री वैभव त्रिपाठी, श्री रोहित कश्यप, श्री जतिन बंसल, श्री हरीश सिंह, श्री राघवेन्द्र कुमार, आशुतोष त्रिपाठी व श्री मनीष कुमार सहित 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया ।

इस अवसर जिला संयुक्त चिकित्सालय-बलटामपुर की ओर से डॉ० फरहाना, श्री सी.पी. श्रीवास्तव, श्री अशोक पाण्डेय, श्री हिमांशु तिवारी, श्री अभिषेक सिंह, श्री अमरीश, श्री विकास एवं सोनम तिवारी तथा लायन्स क्लब की ओर से अशोक गुप्ता, लॉयन प्रदुमन सिंह, आलोक अग्रवाल, मनीष तुत्सयान, अरुन गुप्ता, प्रीतपाल सिंह व विनोद अग्रवाल एवं चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) – श्री योगेन्द्र सिंह विष्ट, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) – श्री श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (पॉवर व केमिकल) – श्री एम.के. अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) – श्री बी.एन. ठाकुट, अपर-प्रधान प्रबंधक ( उत्पादन ) – श्री एस.डी. पाण्डेय, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) श्री डी.एस. चौहान, मुख्य प्रबंधक (टी.एण्ड.एस.)- श्री हरदयाल सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी श्री एस.पी. सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफीसर डॉ० पंकज, कम्पाउण्डर-श्री राम राज सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles