गोण्डा, 15 जुलाई, 2023_राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महिला पीजी कालेज में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा की गयी, जिसमें महाविद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती डा नीलम छाबडा भी उपस्थित रही। सीएमओ ने शिविर में सरवाइकल कैंसर के बारे में बताया वह उससे बचाव के तरीके भी महिलाओं को बताये। रिसोर्स पर्सन अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा शिविर में महिलाओं को जन्म से लेकर उसके वृद्धावस्था तक उसके हितों के संरक्षण के लिये बनाये गये विविध कानून के बारें में बताया। उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125, हिन्दू विवाह अधिनियम, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम आदि के बारे में जानकारी दी गयी । इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकत्रियां और एएनएम आशा बहुएं तथा सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राएं उपस्थित रही।_