बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभगार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से एएनएम के पद पर चयनित 19 नवनियुक्त ए एन एम को माननीय विधायक बलरामपुर सदर पलटू राम द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान माननीय विधायक जी कहा कि एएनएम की नियुक्ति होने से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। आज एएनएम बहनों ने नियुक्ति पत्र पाने के बाद प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाली सभी बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। माननीय विधायक जी ने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में कल्याणकारी बदलाव लाने और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिन बहनों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। उन पर आज से अपने स्वास्थ्य के साथ ही दूसरों के स्वास्थ्य की भी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।