back to top
Monday, September 16, 2024
spot_img

मुजेहना में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान

 जितेंद्र कुमार दूबे की रिपोर्ट

दिनांक 18.01.2024 दिन गुरूवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के वि0ख0 मुजेहना में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन मा0 सांसद गोण्डा प्रतिनिधि राजेश सिंह, मा0 प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, न0प0 अध्यक्ष मंशाराम वर्मा, बी0डी0ओ0 राजेन्द्र यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। मा0 सांसद गोण्डा प्रतिनिधि व अन्य अतिथियों द्वारा चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मेले में 09 प्रतिष्ठित कम्पनियां यथा बालाजी इन्डस्ट्रीयिल मैनपावर सर्विसेज, डेक्सॉन प्रा0लि0 यजाकी इण्डिया प्रा0लि0, नेपीनो प्रा0लि0, ग्रेट रिसोर्स प्रा0लि0, मेडिटेड प्रा0लि0, ट्राइडेन्ट सोल्यूशन, अजीव टेक्नोलाजिज, चतुर्वेदी सिक्योरटी प्रा0लि0 द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 470 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 334 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे लगभग 152 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। मा0 सांसद गोण्डा प्रतिनिधि राजेश सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा सेवयोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, सेवायोजन आशा वर्मा, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि पवन शुक्ला, राजेश तिवारी सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles