इटियाथोक,गोण्डा। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार अपराध व अपराधियों से क्षेत्र की जनता को मुक्त कराकर राहत की सांस दिलाने के दावे कर रही है। वहीं पर बेखौफ चोर अपने मकसद को कामयाब बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसी एक घटना थाना इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम सभा भटपुरवा बिशुनपुर संगम में सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ के रहने वाले राजेश सिंह के यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान में अपना हाथ साफ कर लिया। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शिव पुरिया चौराहे पर मेरी एक किराने की दुकान है,मैं अपनी दुकान को रात में 9 बजे बंद करके घर चला आया। जब सुबह हुई तो मेरा छोटा भाई दुकान खोलने के लिए दुकान पर गया तो उसने देखा के पीछे की दीवाल में सेंध लगा हुआ है। उसने फोन करके मुझको बताया और मैं दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का कुछ सामान इधर-उधर पड़ा हुआ है। राजेश सिंह का कहना है कि नगद व सामान मिलाकर लगभग 1 लाख रुपये की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने 112 को फोन किया और मौके पर डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर दुकान का जायजा लिया और इसी संबंध में स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिया है। इस घटना की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।