बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति व्यक्त की शोक संवेदना और दी श्रद्धांजलि।
गोण्डा। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश पाण्डेय का बुधवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से अधिवक्ता समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई। विदित हो कि रवि प्रकाश पाण्डेय कई फौजदारी संघ के अध्यक्ष व श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल हार्टअटैक पड़ने के बाद उन्हें लखनऊ स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज शुरू किया गया,लेकिन डाक्टर के तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका। उनके निधन की खबर से अधिवक्ता समाज काफी आहत है और जिले में शोक की लहर व्याप्त है। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय के अनुसार रविप्रकाश पांडेय एडवोकेट को आप्टेड सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व अध्यक्ष फौजदारी बार एसोसिएशन गोण्डा का हृदयाघात से देहांत आज दिनांक 31.05.2023 को प्रातःकाल हो गया था।
वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश पांडेय की आत्मा की शांति के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने उनके शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना तथा दिवंगत आत्मा के प्रति श्रंद्धाजलि व्यक्त की।