Thursday, January 30, 2025
spot_img

पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू,ग्रामीणों ने जताया विरोध

तहसीलदार तरबगंज रंजन वर्मा व वजीरगंज पुलिस मौन, लोगों में बना चर्चा का विषय।

नवाबगंज, गोण्डा। क्षेत्र के सरायखत्री गांव मे प्रस्तावित पानी टंकी गांव के दूसरे राजस्व गांव मोहनापुर मे जमीन का चिन्हांकन कर नींव जेसीबी से खुदवाकर कार्य शुरू किया गया। जिसका ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना है।
मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार क्षेत्र के सरायखत्री गांव मे पानी टंकी बनने का प्रस्ताव पास हुआ था। इसी गांव मे जमीन का चिन्हांकन भी किया जा चुका है,लेकिन किन्हीं कारणों से अचानक इसी ग्राम पंचायत के दुसरे राजस्व गांव मे हल्का लेखपाल रविंद्र प्रजापति ने जमीन का चिन्हांकन कर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पानी टंकी निर्माण करने की जानकारी जब गांव मे दी तो मोहनापुर गांव मे रहने वाले दलित परिवार सोम्मारी देवी पर आफत आन पड़ी। इस नये जगह पर पानी टंकी निर्माण की सूचना बाद से ही दलित परिवार लगातार विरोध कर रहा है। इसके विरोध को लेकर जिले स्तर पर व मौके पर दलित परिवार प्रदर्शन कर चुका है और आज भी दलित परिवार के महिला और बच्चे निर्माण रोकने का प्रयास किये पर नायब तहसीलदार तरबगंज रंजन वर्मा व वजीरगंज पुलिस की मौजूदगी में मोहनापुर गांव मे जमीन का चिंहांकन जेसीबी लगाकर कर लिया गया है। इस मामले में गोंडा के एलएनटी के नागवंशी चंद्रशेखर ने बताया कि यहां पर 300 केसीएल की पानी टंकी बनेगी जिसमें मिनरल वाटर तरह शुद्ध पेयजल गांव वालों को मिलेगा। यह काम केन्द्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट तहत हो रहा है। वहीं पीड़ित सोम्मारी देवी ने बताया कि वह जिलाधिकारी गोंडा से मिलने गई थी उन्होने अगले दिन बुलाया है। जब तक न्याय की उम्मीद रहेगी वह अपने हक के लिये कानूनी लड़ाई लड़ती रहेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles