सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दोनो जिला चिकित्सालय रेफर।
कर्नलगंज,गोण्डा। तेज रफ्तार से जा रही दो बाईक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें लोगो द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया,प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को करनैलगंज- आर्यनगर मार्ग स्थित पहाड़ापुर के पास दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं। सड़क हादसे में रजनीश पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कमालपुर व एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय गोण्डा के लिये रेफर कर दिया।