कर्नलगंज, गोण्डा। शुक्रवार को कर्नलगंज तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रताप बली सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन सुरेंद्र कुमार द्विवेदी एडवोकेट ने किया। समारोह में तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी हीरालाल व तहसीलदार करनैलगंज नृसिंह नरायन वर्मा व नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव सहित नायब गण उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने रंगारंग अबीर गुलाल के साथ जमकर होली खेली व एक दूसरे को सराबोर कर दिया। वक्ताओं में चंद्र प्रकाश तिवारी एडवोकेट, त्रिलोकीनाथ तिवारी एडवोकेट, बीके सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र विक्रम तिवारी “बेतुक” एडवोकेट, महामंत्री बाबादीन एडवोकेट, रामबाबू पाण्डेय एडवोकेट, प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस कार्यक्रम में जीतलाल गोस्वामी एडवोकेट, मनीष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, दिनेश कुमार गोस्वामी एडवोकेट, अमरमणि तिवारी एडवोकेट आदि काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रताप बली सिंह एडवोकेट ने सभी का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।