पीड़ित महिला को दबंग फर्जी मुकदमे में फंसाने की रच रहे साजिश
गोण्डा। जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के लौव्वा वीरपुर गाँव के सिंगा रायपुरवा निवासिनी पीड़ित महिला ने अपने विपक्षी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है ।
पीड़ित महिला सुमन पत्नी माता प्रसाद ने दी गई तहरीर में बताया कि 09 मार्च को गाँव के ही दबंग राजीव उर्फ पुलाई, सत्यपाल उर्फ घोलर, सुनील और लालजी ने उसके घर में घुस कर मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। शुक्रवार को पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए कहा कि विपक्षी राजीव यादव उर्फ पुलाई द्वारा पड़ोस के ही पवन पुत्र शिवसेवक के माध्यम से थाने पर तहरीर दिलवाकर उसे और उसके परिजनों को हरिजन एक्ट सहित अन्य फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात विपक्षी ने धमकी भी दी है कि तुम्हारे पूरे परिवार पर हरिजन एक्ट लिखवा कर ही मानूँगा। महिला का कहना है कि विपक्षी राजीव द्वारा पवन के माध्यम से अब तक दो बार अलग-अलग तहरीर थाने पर दिलाई जा चुकी है। जिसकी छायाप्रति भी महिला ने उपलब्ध कराई है। पीड़िता ने विपक्षी पर पुलिस को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। इस संबध में प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है।