अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी जलकर हुई राख
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के हलधरमऊ विकास खण्ड अन्तर्गत बमडेरा ग्राम पंचायत के पिपरी मजरे में गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे सर्वेश के घर की गृहस्थी जल कर राख हो गई वहीं आग की चपेट में आने से छैलू का भी आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सर्वेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि छप्पर में रखा हुआ गृहस्थी का सामान,गेहूं व जानवरों का चारा भूसा आदि जलकर राख हो गया,जिससे करीब एक लाख रूपए का नुकसान हुआ है।