कर्नलगंज, गोण्डा। भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और धूप भी प्रचंड होने लगी है,इसी दौरान आग ने भी अपना तांडव फैलाना शुरू कर दिया है। शनिवार को विकासखंड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गालिबाह में अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग ने देखते देखते कई घरों को अपने आगोश में ले लिया,जिसमे देवराज सिंह की गृहस्थी जलकर राख हो गई। अब पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया था। आग पर काबू पाने तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा परंतु कुछ ग्रामीणों के सहयोग से भूंखे बच्चों तथा बेघर हो चुके पीड़ित को सहयोग हेतु एक पहल करके व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों तक पीड़ित के बातों को पहुंचाया गया। जिससे कुछ ग्रामीणों द्वारा बेघर हो चुके पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाई गई।