back to top
Friday, January 3, 2025
spot_img

देवर ने क्यों कर दी भाभी की चाकू से गोदकर हत्या, हुआ खुलासा तो निकला अजब मामला

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र कर्नेलगंज में शुक्रवार को एक महिला की हत्या का पुलिस ने आश्चर्यजनक खुलासा करते हुए मृतका के देवर को जेल भेज दिया। बताते चलें कि घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा तत्काल डाॅग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। मामले में वादी यूनुस अली पुत्र हुबदार निवासी कपूरपुर साई तकिया की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में मु0अ0सं0-223/23, धारा 302 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु एसओजी टीम प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह व सर्विलांस टीम सहित कोतवाल करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में कोतवाली करनैलगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त मृतका के देवर मैनुद्दीन पुत्र अमजद अली निवासी साईं तकिया कपूरपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे आलाकत्ल 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त मैनुद्दीन द्वारा बताया गया कि मृतका मेरी पट्टीदार थी व गांव के अगल-बगल के कई लोगों से बात करती थी जो मुझे अच्छा नहीं लगता था इसी कारण मैंने दिनांक 28.04.2023 को सूफिया की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles