कर्नलगंज, गोण्डा। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से जहर खुरानी गिरोह सक्रिय है। जो आये दिन ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसका उदाहरण मंगलवार को बालपुर के पास एक युवक के साथ घटी जहर खुरानी की घटना से देखा जा सकता है।
कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम खरथरी निवासी रमजान ने बताया कि उसके परिवार का युवक रियाज मुंबई से कुशीनगर ट्रेन द्वारा घर आ रहा था मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे वह गोंडा रेलवे स्टेशन पर उतरा। वहीं उसके पीछे जहर खुरानी गिरोह के सदस्य लग गए और बातचीत के दौरान उसे विश्वास में लेकर बाइक पर बैठाकर उसे घर छोड़ने चल दिए। बालपुर पहुँचने से पहले तक उससे वार्ता होती रही। उसी बीच उसे कुछ सुंघाकर बेहोश करके उसका मोबाइल फोन, घरेलू सामान व नकदी निकाल लिये और उसे ग्राम ठकुरापुर के समीप झाड़ी में फेंककर फरार हो गए। फोन बंद होने पर उसकी तलाश की जाने लगी,काफी खोजबीन पर वह ठकुरापुर के पास झाड़ी में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जिसे बालपुर लाकर एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा है।