back to top
Thursday, December 26, 2024
spot_img

ईद मिलन का हुआ आयोजन

  • कर्नलगंज, गोण्डा। ईद ऐसा त्यौहार है जो भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा ही नहीं देता बल्कि और मजबूत भी करता है। यह विचार बाबू सिद्दीक एम.आई.स्कूल जहाँगीरवा में आयोजित ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुये हीरालाल अवस्थी ने व्यक्त किये। अपने संबोधन में सेवानिवृत्त प्रवक्ता ओमप्रकाश मिश्र,भानू प्रताप सिंह,अधिवक्ता आलोक तिवारी, हाफिज इरफान व सुशील अवस्थी ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए ईद को गंगा जमुनी तहजीब का बेहतर माध्यम करार दिया। शायरों में याक़ूब अज़्म, कौसर सलमानी,अजय श्रीवास्तव व रामपदारथ सिंह ने नज़्मों व कविताओं से समाँ बांधा और प्यार मुहब्बत का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन कमल प्रसाद मौर्य और कारी शकील ने किया। अच्छे अंक से उत्तीर्ण बच्चों मनीषा,हुदा बानो, शादिया,साइस्ता फाख़िर,सूरज वर्मा,अहमद रजा,मनीष वर्मा,महशरून व मुहम्मद फरहान को पुरस्कृत किया गया।प्रधानाध्यापक राधेश्याम वर्मा,रमेश वर्मा,पारुल अवस्थी, शाहीन सिद्दीकी,सूबिया फाख़िर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रबंधक सबा परवीन,अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद सलमान,जगदीश प्रसाद तिवारी,मोहम्मद यासिर,पति राम अवस्थी,बुचनू ठेकेदार,उदय प्रताप सिंह,मोहम्मद हनीफ, अब्दुल हकीम,भालेन्दु सिंह,सुशील कुमार,वाहिद अली राजू मंसूरी,कपिल पाण्डेय,उमेश तिवारी,मुहम्मद इशहाक,सुशील कुमार,नसीम रोशन के साथ साथ अभिभावक व बच्चे आदि उपस्थित रहे। अंत मे विद्यालय संस्थापक मोहम्मद फाख़िर फूल बाबू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अपनी बात रखी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles