गोण्डा – कटरा बाजार, थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामजोत के मंगरेपुरवा में मंगलवार को एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव घर की छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पिता ने हत्या कर शव लटकाने का ससुराली जनों पर आरोप लगाया है और मामले में पति समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना कटराबाजार क्षेत्र से जुड़ी है। बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव के रहने वाले मोहम्मद नौशाद द्वारा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी बेटी जुबैदा की शादी 10 साल पहले कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामजोत के मंगरेपुरवा के रहने वाले कलऊ के साथ की थी। नौशाद का आरोप है कि कलऊ शादी के बाद से ही जुबैदा को मारता पीटता था। कई बार इसको लेकर पंचायत भी हुई थी। दोनों के बीच मतभेद को लेकर एक मामला बहराइच जिले के पारिवारिक न्यायालय में भी चल रहा है लेकिन समझौते के आधार पर जुबैदा अपनी ससुराल में रह रही थी। नौशाद का कहना है कि सोमवार को जुबैदा ने फोन कर कलऊ पर मारपीट का आरोप लगाया था और जान से मार देने की धमकी देने की बात बताई थी। इस पर उसने अगले दिन जुबैदा के घर आने का वादा किया था। नौशाद का आरोप है कि इसके पहले ही सोमवार की रात जुबैदा को मारकर उसका शव लटका दिया गया। मंगलवार को जब वह कलऊ के घर पहुंचा तो जुबैदा का शव उसके कमरे में लगे हुक में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। इस मामले में नौशाद ने मृतका जुबैदा के पति कलऊ,ससुर नियाज मोहम्मद, सास रानी व देवर अरबाज के विरुद्ध कटरा बाजार थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की छानबीन की जा रही है।