समाजसेवी ने ग्राम पहाड़ापुर में सफाई कराने की मांग
अधिकारीगण समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं तो विवश होकर ग्रामवासी ब्लॉक मुख्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील के विकास खंड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम पहाड़ापुर में साफ-सफाई न होने से ग्रामीणों को हो रही समस्या को देखते हुए समाजसेवी अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर गाँव में साफ सफाई कराने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में साफ सफाई न होने से नाली का पानी सड़कों पर भर गया है और मुख्य मार्गों पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। स्थानीय प्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को इस संकट का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी ने बताया कि अगर अधिकारीगण समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं तो ग्रामवासी ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। मामले में जानकारी करने हेतु बीडीओ हलधरमऊ से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।