कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दीवाल गिराने और अभद्रता करने तथा उसे मारने पीटने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
मामला कुसुमा देवी पत्नी रामगोपाल निवासिनी झिंगही मांझा से जुड़ा है। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि गाटा संख्या 418 ग्राम फतेहपुर कोटहना स्थित भूमि में उसके पूर्वज घर बनाकर रहते चले आ रहे हैं। उक्त भूमि पर उसका छप्पर रखा हुआ था। पीड़िता ने बताया कि उसे सरकारी आवास मिला था और वह वहीं कॉलोनी बना रही थी,इसी बीच विपक्षी अवध किशोर,रूपकिशोर,शिवनंदन पुत्रगण रामचंद्र, बृजकिशोर पुत्र रामचंद्र, प्रदीप पुत्र अवध किशोर व अयोध्या प्रसाद पुत्र बृजनंदन निवासी धनावा थाना परसपुर ने ग्राम प्रधान रामनाथ की मौजूदगी में भद्दी भद्दी गाली दिया और निर्माणाधीन पिलर गिरा दिया तथा उसे मारा पीटा। छोटी बच्ची को जमीन पर पटक दिया तथा उसके अभद्रता की और उसे धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित महिला ने मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।