पीड़ित न्याय के लिए तहसील व थाने का लगा रहा चक्कर,नहीं हो रही सुनवाई।
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम अल्लीपुर गोकुला में जबरन जमीन कब्जा करने और विरोध करने पर दबंगों द्वारा पीड़ित को जानमाल की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित न्याय के लिए तहसील व थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
गुड्डू पुत्र साधू निवासी अल्लीपुर गोकुला ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि गाँव मे ही उसके नाम दर्ज कागजात भूमि है,जिसके संबंध में उसने न्यायालय में पैमाइश के लिये वाद प्रस्तुत कर रखा है। फिर भी गाँव के ही एक दबंग व सरकश व्यक्ति ने जबरन उसकी जमीन पर छप्पर रख लिया है और विरोध करने पर दबंग जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी वह उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक से इसकी शिकायत कर चुका है परंतु कोई कार्रवाई नही हुई जिससे उस व्यक्ति का मनोबल काफी बढ़ गया है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल ने बताया कि साहब लखनऊ गये हैं प्रकरण के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।