कर्नलगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध मिट्टी खनन
दिन रात जेसीबी व डम्पर से बिना किसी रोक टोक के अवैध खनन कर मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर
आखिर क्यों नहीं पड़ रही जिम्मेदारों की नजर।
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील व कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बसालतपुर के मजरा मन्नी पुरवा सहित अनेकों स्थानों पर दिन रात जेसीबी व डम्पर से बिना किसी रोक टोक के अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों से चल रहा है। मालूम हो कि इस संबंध में जिलाधिकारी गोंडा सहित उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर अवगत कराए जाने पर डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसके बाद भी घंटो बेधड़क खनन कार्य चलता रहा। अब देखना यह है कि क्या इन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही होगी या इनको यूं ही अवैध खनन करने दिया जाएगा। ऐसे में गंभीर सवाल यह भी उठता है कि आखिर मिट्टी खनन रुकने का नाम क्यों नहीं ले रहा है और इसका क्या राज है? क्यों इस पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि प्रकरण मे जिला खनन अधिकारी को अवगत कराया गया है, खुदाई स्थल की माप करके जुर्माना एवं विभागीय कार्यवाही की जायेगी।