कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली के भंभुआ पुलिस चौकी अन्तर्गत एक गांव में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला है।
घटना कोतवाली कर्नलगंज के पुलिस चौकी भंभुआ अन्तर्गत ग्राम दूदी के मजरा पचमरी से जुड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी प्रकाश उम्र करीब 31 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में छत के हुक में नायलान की रस्सी के फंदे से लटकता शव मिला। जिसकी जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी भंभुआ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम दूदी के मजरा पचमरी निवासी प्रकाश 31 वर्ष ने कमरे के अंदर फांसी लगा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।