कर्नलगंज, गोण्डा। बार एसोसिएशन तहसील कर्नलगंज के संयुक्त मंत्री अधिवक्ता अमरेश कुमार चतुर्वेदी (राजू चौबे) निवासी ग्राम बसालतपुर की माता जगन्नाथी पत्नी परमेश्वरी प्रसाद का चतुर्वेदी का बीते दिनों 29 अप्रैल शनिवार को आकास्मिक निधन हो गया था। जिनका दाह संस्कार रविवार 30 अप्रैल को कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा घाट पर किया गया था। अधिवक्ता के दिवंगत माता जी के तेरहवीं संस्कार के मौके पर दिनाँक 13.05.2023 शनिवार को दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि देने माननीय राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार नरेन्द्र श्रीवास्तव जी बसालतपुर गाँव पहुंचे जहाँ उनके साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
वहीं तेरहवीं संस्कार में पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, अरविन्द शुक्ल, एडवोकेट, प्रधान पति रामप्रकाश श्रीवास्तव, गजेंद्र मिश्रा, सीताराम तिवारी, डा० रतन शुक्ल, मोहर्रम अली, शिवकुमार ओझा,श्याम धर शुक्ल एडवोकेट,बाबादीन मिश्र एडवोकेट, अर्चित पाण्डेय, शिवशंकर मिश्र एडवोकेट, पवन शुक्ल एडवोकेट, अजय मिश्र एडवोकेट सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।