गोण्डा। नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर कर्नाटक की जनता को दिली मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने महंगाई बेरोजगारी और नफरत के विरुद्ध मतदान कर लोकतंत्र के गुलदस्ते को हरियाली दी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम,बजरंग दल,बजरंगबली और मुसलमानों को मिल रहे आरक्षण को ख़त्म करने की दुहाई देकर वोट लेने का प्रयत्न किया जा रहा था। कर्नाटक की आवाम ने इन तमाम फिजूल और फर्जीवादों को दुत्कार कर कांग्रेस पार्टी को सत्ता की कुर्सी पर बैठाया है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा ही हावी रहेगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, कारोबार, बदहाल कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे गायब रहे और कर्नाटक में तमाम चुनाव हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लड़ा लेकिन वहां की शांतिपूर्ण जनता ने इन फिजूल की बातों को नकार कर 2024 के दूरगामी परिणाम का संकेत दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में परिवर्तन लाने के लिए कर्नाटक की जनता ने अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करके लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मो0 अनीश द्वारा दी गई है।