गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के दरियापुर हरदो पट्टी गांव में शनिवार को कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने परिजन की तहरीर पर मारपीट में शामिल चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना इटियाथोक के अपराध निरीक्षक रामप्रकाश के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना क्षेत्र के दरियापुर हरदो पट्टी गांव ने कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान 65 वर्षीय परशुराम गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले में परिजन की तहरीर पर दरियापुर हरदो पट्टी निवासी अनिल कुमार, ननके,रिंकू मोनू,दद्दन व विनय के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत कटहल तोड़ने के विवाद में हुई जमकर मारपीट में एक वृद्ध की मृत्यु के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।