कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर में समझौते के बाद अन्यत्र से स्थानीय सीमा में किन्नरों के बेजा दखल देने से नाराज किन्नरों के एक गुट ने थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने किन्नरों से जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत के ग्राम आंटा निवासिनी डिम्पल किन्नर गुरू गुड्डन किन्नर नाम की एक किन्नर ने अपने समूह के साथ मिलकर ग्राम गोगिया फत्तेपुर कोतवाली देहात निवासी किन्नर सहित चार कथित किन्नरों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी है। किन्नर डिम्पल ने आरोप लगाया कि अन्यत्र रहने वाले कथित रूपी किन्नरों का गुट दबंगई के बल पर उनके क्षेत्र में मांगलिक आयोजनों में आकर बधाई के नाम पर धन उगाही करते है। जब वह मना करती है तो आरोपी किन्नरों का गुट अपशब्दों का प्रयोग करते मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। किन्नरों के गुट ने तहरीर के साथ किन्नर होने का प्रमाण पत्र भी प्रेषित किया है। कहा कि पूर्व में लिखित रुप से हुए समझौते के बाद उनके सीमा में बेजा दखल दिया जा रहा है। उन्होंने इस मामले का जल्द से जल्द समाधान किये जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।