परसपुर,गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डीजे की दूकान बन्द कर घर जा रहे व्यक्ति को चार अज्ञात लोगों ने लाठी लोहे की राड से मार कर मरणासन्न कर दिया। घायल को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। होश में आने पर पीड़ित द्वारा थाने में चार अज्ञातके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगनहा के बैध गांव निवासी नन्दलाल पुत्र राम अवतार ने बताया कि धनांवा चौराहे के सुपर मार्केट में उसकी शिवशक्ति नाम से डीजे की दुकान है। दुकान बन्द करके मंगलवार की रातआठ बजे वह अपने घर जा रहा था कि रास्ते में चार अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात उसे अनायास भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडा व लोहे की राड से मारने लगे। शोर करने पर वे लोग उसको जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। परिजनों उसे उठाकर अस्पताल ले गये पुलिस को सूचना दी गयी है। इस संबंध में प्रभारीनिरीक्षक ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के मुताबिक सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।