कर्नलगंज,गोण्डा। हजरत मोहम्मद कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा जी रहमतुल्लाह अलैह का दो रोजा उर्स मनाया गया। करनैलगंज कटरा रोड स्थित हजरत मोहम्मद कफीलुल्लाह शाह रहमतुल्ला अलैह बड़े बाबा जी का दो रोजा उर्स हर साल की तरह इस साल भी सज्जादा नशीन अलहाज मोहम्मद असदुल बका बकाई छन्नू मियां की सरपरस्ती में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मंगलवार की रात्रि को महफिले मीलाद पाक के बाद महफिले समा में सूफियाना कव्वाली का दौर पूरी रात्रि चला तथा बुधवार की रात्रि कव्वाल ठाकुर एवेंद्र सिंह छोटे अज़ीज़ मियाँ व नादिर रहमती नागपुर से आये हुए कव्वाल के बीच जवाबी कव्वाली का दौर शुरू हुआ। जहाँ पूरी रात्रि लोगों ने कव्वाली सुनीं। इस मौके पर कस्बे व दूर दराज के हजारों लोग शामिल हुए। जिसमे चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल,अशोक सिंह,डॉक्टर मोहम्मद सलमान,मोहम्मद फाख़िर,पूर्व प्रधान फरियाद अहमद, मौलवी समसुद्दीन, गुलाम जीलानी,मोइनुद्दीन सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।