इटियाथोक, गोण्डा। बीती रात चोरों द्वारा एक घर का चैनल व कमरों का ताला काटकर नगदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया गया। बताते चलें कि बीते 9 मई की रात ग्राम धर्मेई के मजरा डिहवा निवासी शिवराम पाड़े के घर हुई चोरी की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बेखौफ चोरों ने ग्राम पंचायत लोहशीशा के मजरा बेलवा शुक्ल में एक अन्य घटना को अंजाम दे डाला। इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहशीशा पंचायत के मजरा बेलवा शुकुल निवासी पीड़ित जियाउलहक द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया कि चैनल व कमरों का ताला बंद करके बीवी बच्चों के साथ छत पर सोया था। देर रात अज्ञात चोर चैनल व कमरों का ताला काटकर अंदर रखे पांच बक्से उठा ले गए और पड़ोसी के घर के पीछे गन्ने के खेत में सभी बक्सों का ताला तोड़कर अंदर रखें करीब दो लाख रुपए के जेवरात व डेढ़ लाख रुपए नकदी उठा ले गए। भोर में जब घर के महिलाओं की आंख खुली तो देखा की कमरों का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर रखे बक्से गायब थे। महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार व आसपास के तमाम लोग इकट्ठा हुए। गायब सामान की खोजबीन की जाने लगी तो घर के सामने स्थित गन्ने के खेत में टूटे बक्से पाए गए, जिनमें से परिवार के कपड़े, नगदी व कीमती जेवरात गायब थे। पीड़ित ने बताया कि आगामी 24 मई को उसके पिता हज यात्रा पर जाने वाले थे इसलिए रुपए बॉक्स में रखे थे। इस बाबत थाना के अपराध निरीक्षक राम प्रकाश यादव ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच पड़ताल चल रही है। अब देखना यह है कि चोरी की दोनों वारदातों का खुलासा पुलिस कर पाती है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।