इटियाथोक,गोण्डा। ब्लॉक क्षेत्र के कर्मडीह कला पंचायत में आवास लाभार्थियों की सूची की जांच करने पर अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों ने सचिव पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।आरोप है कि प्रकाशित सूची की प्रारंभिक जांच में सचिव को ग्राम प्रधान व लाभार्थियों द्वारा गुमराह करके कई अपात्रों को पात्रता सूची में शामिल करा दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी द्वारा सेक्टर प्रभारी एडीओ एसटी विशाल वर्मा को मामले की जांच सौंपी गई। उनके जांच में कई लोग अपात्र पाए गए। इसके बाद पुनः पंचायत सचिव ऋषि प्रसाद के द्वारा बारीकी से जांच करने पर जिनका पक्का पोख्ता मकान बना है वह तीन लोग अपात्र पाए गए। सचिव द्वारा जांच रिपोर्ट तत्कालीन बीडीओ रूपनारायण भारती को सौंपे जाने से नाराज होकर अपात्रों द्वारा परियोजना निदेशक ग्राम विकास को शिकायती पत्र देकर पंचायत सचिव ऋषि प्रसाद पर आवास देने के बदले में पैसा मांगने का आरोप लगाया गया। सचिव ऋषि प्रसाद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपो को असत्य व निराधार बताते हुए कहा कि एडीओ एसटी के जांच के बाद मेरे द्वारा जांच करने पर भी वह लोग अपात्र पाए गए जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है। वहीं प्रधान पुत्र लल्लन तिवारी के अनुसार बगैर जांच किए ही सचिव द्वारा पात्रों को अपात्र किया गया है।