शौंच के लिए गये चौदह वर्षीय बालक की नदी में डूबकर मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को भेजा पोस्टमार्टम।
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर कोटहना चौहान पुरवा में शनिवार की सुबह शौंच के लिए गये चौदह वर्षीय बालक की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक के पिता दान बहादुर सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह ने बताया कि उनका पुत्र विकास सिंह सुबह करीब नौ बजे शौंच के लिए गांव के पास स्थित सरयू नदी के किनारे गया था, तभी वहां नदी में पैर फिसल जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। जिसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।