काफी मशक्कत के बाद टंकी से नीचे उतरे युवक को राजस्व टीम लेकर गई गांव।
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कोतवाली व सीओ आवास के निकट भारत टावर के सामने नवनिर्मित ऊंची पानी टंकी पर चढ़े युवक ने शनिवार की सुबह घंटो हंगामा किया जिससे मौके पर पहुंचे प्रशासन के पसीने छूट गए। वहीं काफी भींड़ जुटी रही। जहां पुलिस व प्रशासन घंटों मान मनौव्वल करता रहा। अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर युवक को पानी टंकी से नीचे उतरवाया और समस्या के निस्तारण कराने के लिए राजस्व टीम उसे उसके गाँव लेकर चली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ हाईवे स्थित कोतवाली व सीओ आवास के निकट नवनिर्मित काफी ऊंची पानी टंकी पर शनिवार की सुबह चढ़ा एक युवक खड़े होकर कूदने की धमकी देने लगा जिसे देखकर प्रशासन के पसीने छूट गए। जहाँ घंटो पुलिस मान मनौव्वल करती रही लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ बल्कि एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद करता रहा। एसडीएम हीरालाल के आने पर वह बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा। जिसे पुलिस कोतवाली ले गई,जहां उसने एसडीएम के सामने अपनी बात रखी। तहसील क्षेत्र के ठकुरापुर डीहा निवासी पीड़ित किशन पुत्र हजारीलाल द्वारा बताया गया कि अपने पुश्तैनी पट्टा शुदा भूमि पर वह प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहा है,जिसमें विपक्षी व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। मामले के त्वरित निस्तारण हेतु एसडीएम हीरालाल ने राजस्व टीम को भेज कर कार्यवाही का निर्देश दिया। फिलहाल मौके पर घंटो भारी भीड़ जुटी रही और लोग तमाशबीन बने रहे।