कर्नलगंज, गोण्डा। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा डाकघर शाखा जहाँगीरवा की जनता भुगत रही है। जहाँ जनता का कोई कार्य समय से नहीं हो पा रहा है जिससे लोग डाकखाने का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस शाखा पर पांच कर्मचारियों का कार्य सिर्फ एक कर्मचारी से करवाया जा रहा है जो असम्भव है। पोस्टमास्टर शंतशरण मिश्रा कहते हैं कि क्षेत्र बहुत ही बड़ा है और अकेले कार्य कर पाने में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में डाक अधीक्षक महोदया से कर्मचारी की लिखित रूप से माँग भी की गई थी
जिस पर निरीक्षक डाकघर कर्नलगंज द्वारा बीस दिन बाद एक कर्मचारी को वहाँ लगाने का आदेश जारी कर दिया गया,परंतु दो सप्ताह बीतने के बाद भी उस आदेश का पालन कर्मचारी द्वारा नहीं किया गया। इस संबंध में डाक अधीक्षक गोंडा किरन सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने व्यस्तता का बहाना बना दिया तो वहीं निरीक्षक डाकघर कर्नलगंज ने अपने ही आदेश के अनुपालन पर कुछ भी बोलने पर अधिकृत न होने की बात कही।