back to top
Tuesday, July 1, 2025
spot_img

मां-बाप को तकलीफ देने व झूंठ बोलने वाले को खुदा माफ नहीं करता- सय्यद अमीनुल कादरी

गोण्डा। महाराष्ट्र मालेगांव खानदान के चश्मो-चिराग मुफ्ती सय्यद अमीनुल कादरी ने कहा कि मजहब-ए-इस्लाम में मुसलमान का मां बाप की सेवा न करना व झूठ बोलना बहुत बड़ा गुनाह है। मोमिन को हमेशा मां- बाप की सेवा व भलाई की राह पर कायम रहना चाहिए। क्योंकि मां बाप की सेवा न करना व झूंठ पर कायम दीवार जल्द ही धराशाई हो जाती है। सच्चाई हमेशा मंजिलों को तय करती है। मुफ्ती सय्यद अमीनुल कादरी सोमवार की रात में गोंडा के गुलरिहा अलाउद्दीनपुर गांव में सेठ सफीक चौधरी द्वारा आयोजित अजमाते वालेदैन कॉन्फ्रेंस में दीनी जलसे को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुसलमानों से कुरान और हदीस पर अमल कर जिंदगी गुजारने की ताकीद की। कांफ्रेंस की शुरुआत शम्स तबरेज झारखंड की तिलावते कुरान व जैनुल आबेदीन कानपुरी की नात-ए- पाक से हुआ। मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी ने कहा कि मनुष्य जैसी संगंत इख्तियार करेगा,उस पर वैसा ही असर पड़ेगा। आज मुस्लिम समाज मे विभिन्न कुरीतियां फैल रही है और झूठ फरेब और चुगुलखोरी को अपने जीवन मे अपना लिया है। लेकिन ये हमेशा ही इंसान को हलाक करने वाली होती है।

सच्चा मुसलमान अपने मां-बाप की सेवा के साथ ही कभी झूंठ नही बोल सकता। नबी-ए-करीम फरमाया करते थे इंसान को अपनी जिंदगी मे दो अमल अख्तियार करना होगा। एक जुबान को कंट्रोल मे रखना और दूसरों के साथ अच्छा अख्लाक-व्यवहार करना। हमेशा जुबान को कंट्रोल मे रखे बेवजह मत बोलें। इस मौके पर सैयद मोहम्मद मोइन मियां ने कहा कि मुस्लिम समाज में फैल रही कुरीतियों की मुख्य वजह मुस्लिम समाज शिक्षा में बेहद पिछड़ा हुआ है। इसके लिए एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा तभी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। मौलाना सैय्यद मोहम्मद मोईन मियां ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम ने फरमाया है कि नमाज आंखों की ठंडक है।जिसे जिंदगी मे पाबंदी से अदा करो। उन्होंने अपील की कि लोग अपने वालिदेन की फरमाबरदारी करें झूंठ व गुनाहों से परहेज करें। कार्यक्रम के दौरान कपिल अंबर कलकत्तवी ने शानदार नब्ज पढ़कर वाह-वाही बटोरी। आए हुए अतिथियों एवं आगुन्तकों का सेठ सफीक चौधरी ने शुक्रिया अदा किया। मौलाना सैय्यद मोहिनी मियां ने विश्व-शांति,राष्ट्र की एकता,अखंडता और उन्नति की दुआ मांगी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles