गोण्डा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोण्डा के तत्वावधान में मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में एस०के० पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट में सेमिनार का आयोजन हुआ। डॉक्टर कल्पराम त्रिपाठी के आयोजन में आयोजित सेमिनार के अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आर.जे.शुक्ल ‘यदुराय’ के पत्रकारिता की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों से ‘सर्वजन हिताय-सर्व जन सुखाय’ के आदर्श पर पत्रकारिता करने का अध्ययन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल एवं कृष्णा शर्मा, मोहम्मद आरिफ, चंद्रसेन, वैभव वर्मा,सुधीर जायसवाल, दुर्गेश नंदिनी व तुलसी कश्यप आदि पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए।