इटियाथोक,गोण्डा। क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर संझवल के पास टीआर भट्टे पर कार्यरत मजदूर संतोष कुमार पुत्र पीले यादव निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ अपनी 14 वर्षीय बालिका को इलाज कराने के लिए जयप्रभा ग्राम जा रहे थे,तभी तेजी से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी महाराजगंज की पुलिस मौके पर पहुंची आनन-फानन में सीएचसी इटियाथोक पर इलाज के लिए भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया वही संतोष की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी महाराजगंज दिवाकर मिश्रा ने बताया बालिका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया गया है और अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के उपरान्त मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।