कर्नलगंज, गोण्डा। कस्बे में सड़क के किनारे खुले नाले से बड़े हादसे को दावत देने संबंधी खबर का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने कर्नलगंज नगर की सड़क के किनारे बन चुके नाले/गड्ढे को भरवाने का निर्देश दिया। जिसके अनुपालन में नगर पालिका परिषद द्वारा पत्थर डालकर गड्ढे को बंद करवा दिया गया है। मगर वाहन चढ़ने की स्थिति में दुर्घटना की संभावना अभी भी बनी हुई है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि तत्काल प्रभाव से पत्थर डाल दिया गया है और उसे शीघ्र ही सही कराया जायेगा।