कटरा बाजार गोंडा। थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर चौकी के अन्तर्गत कटरा-करनैलगंज मार्ग पर ग्राम उमरिया के पास एक बारह वर्षीय बालिका को कार ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं कार चालक कार लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कटरा करनैलगंज मार्ग पर स्थित ग्राम उमरिया के पास की है। जहां एक 12 वर्षीय बालिका स्वाति यादव पुत्री मिठ्ठू यादव सड़क को पार कर रही थी,उसी बीच अचानक कटरा बाजार की तरफ से कर्नलगंज की ओर आ रही कार ने बालिका को टक्कर मार दिया। जिसे तुरन्त आसपास के लोगों ने आनन फानन में करनैलगंज सीएचसी पहुंचाया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना स्थल से कार चालक कार लेकर फरार हो गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।