कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे लोगों द्वारा नाजुक हालत में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें गोंडा रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज क्षेत्र के शीशामऊ पाठक पुरवा गांव निवासी हरिश्चंद्र दूबे पुत्र रामसेवक दूबे उम्र करीब 35 वर्ष जो कर्नलगंज से गांव की तरफ बाइक से जा रहे थे। तभी पीएस मेमोरियल स्कूल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दौड़े लोगों द्वारा उन्हें नाजुक हालत में एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल हरिश्चंद्र की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया।