back to top
Thursday, December 26, 2024
spot_img

250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इटियाथोक/गोण्डा। क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।
मालूम हो कि इटियाथोक पावर हाउस से संचालित साउथ फीडर के धार्मिक गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते आए दिन जल रहा है,जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को इस चिलचिलाती गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर से करीब 200 लोगों को कनेक्शन दिया गया है और इसके साथ ही राजकीय नलकूप का भी इसी ट्रांसफार्मर से कनेक्शन है। बार-बार ट्रांसफार्मर के जलने से बिजली उपभोक्ताओं को इस गर्मी में काफी परेशानी होती है। वहीं राजकीय नलकूप बंद होने से सिंचाई भी प्रभावित होती है ग्रामीणों की लाख शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर समय से ना बदला जाता है और ना ही इस ट्रांसफार्मर का केवीए बढाया जा रहा है। ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या मोबाइल का चार्ज ना होना वहीं रात में सोने में लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। गुरुवार को अब्दुल रहमान, कमरुद्दीन राशिद खान, नूर मोहम्मद,शहबाज, रमेश,अनिल कुमार,अलाउद्दीन, हैदर अली, अजय कुमार,राजू, सोनू, महेश, बकरीदी, भुगनू, सुल्तान, रंजीत सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर शीघ्र लगवाने की मांग की है। इस संबंध में जेई अजय गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा और 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की लिखा पढ़ी की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles